आदेश
महाकुम्भ मेला-2025 के दृष्टिगत मौनी अमावस्या के परिपेक्ष्य में लाखों श्रद्धालुओं द्वारा धर्मनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ / मन्दिरों के दर्शन पूजन किया जायेगा, जिसके कारण विद्याार्थियों एवं शिक्षकों के विद्यालयों में आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होने की सम्भावना है।
उक्त के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी के बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा द्वारा संचालित समस्त बोर्ड के कक्षा प्री-प्राइमरी से 12 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित) विद्यालय, डिग्री कालेज एवं तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 29.01.2025 को अवकाश रहेगा।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।