डीएलएड के लिए 27 से भरें विकल्प


प्रयागराज। डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए दूसरे चरण का सीट आवंटन 27 जनवरी से शुरू होगा। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार, रैंक एक से 3,25,769 तक (पहले चरण में प्रवेश न पाने वाले) 27 से 30 जनवरी तक संस्था का विकल्प भरेंगे और उनका सीट आवंटन 31 जनवरी को जारी होगा। 31 जनवरी से पांच फरवरी तक रैंक एक से 3,25,769 तक के अन्य राज्य के अभ्यर्थी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी के प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी विकल्प भरेंगे और उनका सीट आवंटन छह फरवरी को जारी होगा।

ये भी पढ़ें - 5वीं तक के विद्यालयों दिनांक 23.01.2025 से 25.01.2025 तक अवकाश, शेष के लिए बदला समय

ये भी पढ़ें - ARP चयन विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें - अपार पर RTI का जवाब