ऑनलाइन 26 तक दे सकेंगे वार्षिक प्रविष्टि

 


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने समूह 'क' व 'ख' श्रेणी के अधिकारियों के वर्ष 2023-24 की वार्षिक प्रविष्टि मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल करने की तिथि 22 जनवरी से बढ़ाकर 26 जनवरी कर दी है। इस संबंध में विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप कुमार रस्तोगी ने शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि स्वमूल्यांकन आख्या, प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकर्ता का मंतव्य के लिए क्रमशः 27 जनवरी, 1 फरवरी, 6 फरवरी और 11 फरवरी पूर्व की तरह रहेगी।

ये भी पढ़ें - अनधिकृत रूप से अनुपस्थित अध्यापकों की सूची माह जनवरी 2025

ये भी पढ़ें - 5वीं तक के विद्यालयों दिनांक 23.01.2025 से 25.01.2025 तक अवकाश, शेष के लिए बदला समय