महाकुम्भनगर, । योगी सरकार एक बार फिर युवाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन बांटेगी। इसके लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण के लिए 25 लाख स्मार्टफोन खरीदे जाएंगे।
इस पर 2493 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। एक स्मार्ट फोन की कीमत 9972 रुपये तय की गई है। इसके लिए कैबिनेट ने बुधवार को अन्तिम बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दे दी। यूपी डेस्को लखनऊ को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा कौशल, विकास आदि विभिन्न शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत लाभार्थी युवाओं को स्मार्ट फोन नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - ऐसे ही नही मुर्गा बनाया जाता था, स्कूल का कोई भी नियम गलत नहीं होता ।😇
ये भी पढ़ें - जनवरी माह में वार्षिक इंक्रीमेंट लगाए जाने के सम्बंध में।
ये भी पढ़ें - जिले के एक ARP को इस कारण से नोटिस हुई जारी , देखें
वित्तीय वर्ष 2021-22 में लागू पायलट योजना के तहत 22.80 लाख टैबलेट एवं 37.25 लाख स्मार्ट फोन यानी कुल 60.05 लाख डिवाइस की आपूर्ति की गई थी। जिसके मुकाबले 30 नवम्बर 2024 तक 13.35 लाख टैबलेट एवं 35.05 लाख स्मार्ट फोन अर्थत कुल 48.60 लाख डिवाइस का वितरण किया जा चुका है। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के लिए 4000 करोड़ रूपए के बजट का प्राविधान है। जिसके तहत 21 नवंबर 2024 तक 941 करोड़ रुपये का व्यय स्वीकृत किया जा चुका है। वहीं 3058.59 करोड़ की धनराशि इस योजना के तहत उपलब्ध है। जिसे ध्यान में रखते हुए 25 लाख स्मार्ट फोन खरीदने की योजना बनाई गई और उसे कैबिनेट में प्रस्तावित किया गया।