लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में द्वितीय सत्र परीक्षा 25 से 30 जनवरी तक कराई जाएगी। इसमें बीते दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कराए गए पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्न पत्र तैयार किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया है। इसके अनुसार विद्यालय स्तर पर तैयार संबंधित प्रश्नपत्रों से प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परिषदीय विद्यालयों की दूसरी सत्रीय परीक्षा 25 जनवरी से
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 की दूसरी सत्रीय परीक्षा 25 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं 30 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। प्रदेश के 1.33 लाख विद्यालयों के डेढ़ करोड़ से अधिक बच्चे इस परीक्षा में शामिल होंगे।
जाड़े की छुट्टियां समाप्त होने के साथ बुधवार से ही परिषदीय विद्यालय खुले हैं। इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दिसंबर तक पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर दूसरी सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाए। परीक्षाएं 10 नंबर की होंगी। इनके नंबर मार्च में जारी होने वाले फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाएंगे। परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन का पूरा दायित्व प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी का होगा। ब्यूरो