लखनऊ। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए होने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की तिथि 13 से 23 जनवरी कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाना होगा। परीक्षा कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए होगी।
24 तक जमा करनी होगी फीस जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवदेकों को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना। होगा। एससी-एसटी श्रेणी के आवेदकों को 650 रुपये शुल्क देना पड़ेगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। आवेदन में यदि कोई त्रुटि है तो इसके लिए 26 जनवरी से 28 जनवरी तक संशोधन का मौका दिया गया है।