कार्यालय आदेश
जिलाधिकारी महोदय, श्रावस्ती द्वारा प्रदत्त निर्देशानुपालन में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान एवं जनपद में चल रही भीषण शीतलहर एवं ठण्ड के दृष्टिगत जनहित /छात्रहित में जनपद-श्रावस्ती के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त समस्त परिषदीय / मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त / समस्त बोर्ड (आई०सी०एस०ई०/सी०बी०एस०ई० इत्यादि) विद्यालयों में दिनांकः 23-01-2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु कक्षा संचालन प्रातः 10-00 बजे से सायं 03-00 बजे तक किया जायेगा।
उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें - अब आप nps में अपनी अनुमानित पेंशन nps पोर्टल पर चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - अब अधिकारी का पद छोड़ स्कूलों में पढ़ाएंगे गुरुजी