अटल विद्यालय में दाखिले के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, देखें विज्ञापन

 अटल विद्यालय में दाखिले के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन


मुरादाबाद। अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में कक्षा छह और नौ में दाखिले के इच्छुक बच्चे अपना आवेदन 20 जनवरी तक श्रम विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा 23 फरवरी को सुबह साढ़े दस बजे होगी। कक्षा छह में प्रवेश लेने के लिए बच्चे का जन्म एक मई 2013 से पूर्व व 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं, कक्षा नौ में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म एक मई 2010 से पूर्व और 31 जुलाई 2012 के बाद का नहीं होना चाहिए

ये भी पढ़ें - 62 वर्ष तक सेवाएं देने वाले शिक्षकों को भी मिले ग्रेच्युटी : हाई कोर्ट

ये भी पढ़ें - RTE के अनुसार विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत पर सचिव महोदय का यह आया जवाब, पुन: किया गया प्रत्यावेदन


ए।