20 स्कूलों में इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल के एप की जांच कल

प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयार मोबाइल एप का परीक्षण शनिवार को जिले के 20 स्कूलों में होगा। 23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में प्रस्तावित प्रायोगिक परीक्षा से पहले एप की जांच की जा रही है ताकि प्रैक्टिकल के दौरान कोई अड़चन न हो।



बोर्ड की ओर से एप विकसित करने वाली कंपनी को स्कूलों की लिस्ट और उसमें आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या भेजकर मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद शनिवार को सभी स्कूलों में बोर्ड के अधिकारी जाएंगे जो एप से परीक्षार्थियों के अंक अपलोड करेंगे। परीक्षार्थियों के साथ सेल्फी अपलोड करने समेत अन्य बिन्दुओं की जांच होगी। बोर्ड के अपर सचिव पाठ्यपुस्तक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज, सेंट एंथोनी और ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस समेत 20 स्कूलों में एप की फील्ड टेस्टिंग की जाएगी।