लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को 15 आईपीएस का तबादला करने के बाद हाल ही में पदोन्नत हुए वर्ष 2010 और 2011 बैच के आईपीएस अफसरों को भी उनके पद के मुताबिक तैनाती दी है। फिलहाल इन अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही पदोन्नत किया गया है। जिन अधिकारियों को तैनाती दी
गई है, उनमें 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात वर्ष 2010 बैच के आईपीएस डॉ. धर्मवीर सिंह सिंह शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष 2011 बैच के अजय कुमार को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह विजिलेंस में एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी को डीआईजी बनाया गया है। मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद से संबद्ध चल रहे दिनेश सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया
गया है। यातायात निदेशालय के एसपी अरविंद कुमार मौर्य को वहीं डीआईजी बनाया गया है। एसपी कारागार सुभाष चंद्र शाक्य को भी डीआईजी बनाया गया है।
वहीं, हाल ही में पीपीएस से आईपीएस बने अफसरों को भी उनकी वर्तमान तैनाती के स्थान पर ही एसपी बनाया गया है। इनमें सीबीसीआईडी में तैनात समीर सौरभ, पुलिस मुख्यालय में तैनात मो. इरफान अंसारी, अभिसूचना मुख्यालय में तैनात रश्मि रानी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा, डीजीपी मुख्यालय में तैनात राजेश कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात विश्वजीत श्रीवास्तव, डीजीपी मुख्यालय में तैनात अमृता मिश्रा और सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात मायाराम वर्मा शामिल हैं।