जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र, 18 को होगी परीक्षा


अमेठी सिटी। जवाहर नवोदय विद्यालय

में कक्षा छह में दाखिले के लिए होने वाली चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2025 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। 18 जनवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये  जानकारी प्राचार्य पीके सिंह ने दी।



बताया कि नवोदय विद्यालय समिति की ओर से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड)


विद्यालय की वेबसाइट www.jnvya- munanagar.com अथवा नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।


डाउनलोड करने में परेशानी होने पर अपने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या विद्यालय से भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि बिना प्रवेश पत्र के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।