31 January 2025

बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने लिया सख्त फैसला, रोका 18 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन

 

कुशीनगर, पडरौना। जिले के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा बच्चों के अपार आईडी निर्माण में लापरवाही और विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने कड़ी कार्रवाई की है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने ब्लॉक के 18 स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों का जनवरी माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। इस कदम से शिक्षकों के बीच अफरातफरी मची हुई है।



बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सोहरौना, शिवपुर बुजुर्ग, कटनवार, छोटका पिपरा, मिश्रौली सिधुआ, नादह, नौतन खास, सहजवलिया, परसादपुर, भिसवालाला, बसडीला, सेमरिया लेखपाल टोला, मटिहनियां बुजुर्ग, जंगल गायघाट, सरया सहित अन्य विद्यालयों में अपार आईडी प्रक्रिया या तो शुरू ही नहीं की गई या 10% से कम आईडी बनाई गईं। इन स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ जाँच रिपोर्ट बीएसए को भेजी गई, जिसके बाद सभी संबंधित शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।


बीईओ ने स्पष्ट किया कि "अपार आईडी निर्माण में लगातार लापरवाही और नियमों की अनदेखी करने वाले शिक्षकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।" उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशों के अनुसार, प्रत्येक स्कूल को निर्धारित समयसीमा में छात्रों के अपार आईडी बनाना अनिवार्य है, लेकिन कई शिक्षकों ने इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई।


इस कार्रवाई के बाद प्रभावित शिक्षकों में रोष है। कई शिक्षकों ने दावा किया कि तकनीकी अड़चनों या संसाधनों की कमी के कारण वे अपार आईडी प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके। हालाँकि, विभाग का कहना है कि "बार-बार चेतावनी के बावजूद शिकायतें बनी रहीं, इसलिए सख्त कदम उठाया गया।"


बीएसए कार्यालय ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों ने अपार आईडी प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनका वेतन जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। शेष के खिलाफ विभागीय जाँच जारी रहेगी।