18 को नवोदय प्रवेश परीक्षा में 2998 बच्चे होंगे शामिल

 श्रावस्ती, । जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को सभी ब्लाक मुख्यालयों में बने परीक्षा केन्द्रों में होगी। इसके लिए नवोदय स्कूल संभारपुरवा भिनगा में बुधवार को प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी बैठक हुई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एके सिंह ने की।



प्रधानाचार्य ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को परीक्षा होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 2998 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें जमुनहा ब्लाक के लालबहादुर शास्त्री इंटर कालेज वीरगंज में 528, गिलौला ब्लाक के नेहरू स्मारक इंटर कालेज गिलौला में 562, इकौना ब्लाक के जगतजीत इंटर कालेज इकौना में 597,

हरिहरपुररानी ब्लाक के अलक्षेद्र इंटर कालेज भिनगा में 643 व सिरसिया ब्लाक के राजकीय इंटर कालेज गब्बापुर में 668 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेंगे। परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाएगी। बैठक का संचालन वीरेंद्र कुमार बाजपेयी ने की। बैठक में बीएसए अजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य ज्योति प्रकाश पांडेय, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व केंद्राध्यक्ष मौजूद रहे।