शीतलहरी के चलते विद्यालयों में दिनांक 16-01-2025 से दिनांक 17-01-2025 तक अवकाश घोषित

 

विज्ञप्ति/कार्यालय आदेश


जिलाधिकारी महोदय, सीतापुर के प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में अत्यधिक ठण्ड/शीतलहर/भीषण कोहरा होने कारण छात्र/छात्राओं के सुरक्षित आवागमन को दृष्टिगत् रखते हुए, जनपद-सीतापुर में कक्षा-01 से कक्षा 08 तक के संचालित समस्त सी०बी०एस०सी०, आई०सी०एस०ई० एवं अन्य बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 16-01-2025 से दिनांक 17-01-2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 18.01.2025 से विद्यालय प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक खोले जायेंगे, अवकाश की अवधि में परिषदीय शिक्षक/शिक्षामित्र / अनुदेशक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, यू-डायस, मानव सम्पदा, प्रेरणा पोर्टल एवं अन्य विभागीय दायित्वों का निर्वाहन किया जायेगा।


उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।