लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण-प्रशिक्षण व्यवस्थाओं को बेहतर करने, उनके निरीक्षण, पर्यवेक्षण आदि के लिए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) की तैनाती की जाती है। नए एआरपी का चयन 15 मार्च तक करना होगा। इनका कार्यकाल अब एक साल का ही होगा।
परिषदीय विद्यालयों में सुधार लगभग 4400 एआरपी तैनात हैं। इन्हें 2500 रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। इन्हें महीने में 30 विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करना है। एआरपी का चयन शिक्षकों के बीच से ही किया जाता है। किंतु एक बार एआरपी बनने वाले कई-कई साल तक तैनात रहते हैं। इसे देखते हुए शासन ने पिछले दिनों निर्देश दिया था कि एआरपी अधिकतम तीन साल के लिए चयनित किए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि एआरपी का चयन 15 मार्च तक कर लें। तीन साल या उससे अधिक सेवा वालों का कार्यकाल खुद समाप्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद पूर्व में काम कर चुके एआरपी भविष्य में भी एआरपी के लिए चयनित नहीं होंगे। उन्होंने शासन के निर्देश के अनुसार ही एआरपी का चयन करने के निर्देश दिए हैं।