30 January 2025

अपार आईडी में लापरवाह 146 स्कूलों को नोटिस

लखनऊ। डीआईओएस ने 12 वीं तक के छात्र और छात्राओं की आपर आईडी बनाने में रुचि न लेने वाले 146 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। राजकीय और वित्त पोषित स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान रोकने की चेतावनी दी है। राजकीय जुबिली कॉलेज में कंट्रोल रूम बनायाहै। स्कूलों की सहायता के लिये टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-889-3511 जारी किया है।