परीक्षा से 1416 शिक्षक हुए डिबार


प्रयागराज, । यूपी बोर्ड ने 1416 शिक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा से डिबार कर दिया है। डिबार शिक्षकों की सूची बोर्ड की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजते हुए इन शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी कार्यों से अलग रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में डिबार शिक्षकों की संख्या 158 है।



सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी सूची के साथ निर्देश दिए गए हैं कि डिबार शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को परिषदीय परीक्षा 2025 से संबंधित सभी कार्यों से अलग रखा जाए। यदि ऐसे शिक्षक या प्रधानाचार्य परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक या सहायक केंद्र व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त हों तो उनके स्थान पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाए।


यदि इस मामले में कोई लापरवाही होती है तो संबंधित के विरुद्ध नकल निवारण अधिनियम 2024 सहित संगत धाराओं एवं विभागीय नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने 23 जनवरी को सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं।