कैंट में भर्ती को लेकर 13 दिन रूट डायवर्जन
कैंट के एएमसी सेंटर में 10 से 22 जनवरी तक अग्निवीर भर्ती को लेकर रात दो से सुबह 11 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान लालकुर्ती की तरफ से वाहन करियप्पा चौराहे के बजाय छप्पन चौराहा होकर जाएंगे। बनिया बाजार मोड़ तिराहा से वाहन लाल कुर्ती तिराहा के बजाय ऑफिसर्स एंक्लेव, छप्पन चौराहा होकर जाएंगे।
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली 10 जनवरी 2025 से लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में लखनऊ में 10 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगी। जिसमें विभिन्न पदों में अग्निवीरों (जीडी), अग्निवीरों (तकनीकी), अग्निवीरों (कार्यालय सहायक) और अग्निवीरों (ट्रेड्समैन) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
भर्ती रैली में 10 जनवरी को कानपुर नगर से शुरू होकर अलग-अलग तारीखों में फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, बाराबंकी, औरैया, चित्रकूट, बांदा, महौबा, हमीरपुर, गोंडा, उन्नाव जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली 13 जनवरी को होगी। अभ्यार्थी जारी किए गए एडमिट कार्ड पर तारीख और समय पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम लखनऊ कैंट में सुबह रिपोर्ट करेंगे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार भाग लेंगे