लखनऊ , । यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिये प्रायोगात्मक परीक्षा से जुड़े प्रयोग और वायवा की तैयारी के लिये हेल्पलाइन 25 जनवरी को संचालित होगी। दोपहर 12 से शाम चार बजे के बीच परीक्षार्थी कॉल करके भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान प्रैक्टिकल से जुड़े सवाल और शंकाओं को समाधान पा सकते हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक दिन के लिये प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन स्थापित की गई है।
ये भी पढ़ें - प्रदेश के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और शुल्क की भरपाई जल्द होगी
ये भी पढ़ें - उच्चीकृत कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, करें आवेदन
ये भी पढ़ें - कनिष्ठ सहायक भर्ती में 118 पद और बढ़े
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग के परीक्षार्थी सवाल कर सकते हैं।
संपर्क करें
● हेल्पलाइन: 9415664679
● समय: दोपहर 12 से शाम चार
● तारीख: 25 जनवरी