आगरा /बरेली / सुल्तानपुर/
वाराणसी। हाईकोर्ट इलाहाबाद ग्रुप सी व डी की परीक्षा में सेंध लगाने में 11 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पर कानपुर से तीन, आगरा, वाराणसी से दो-दो और सुल्तानपुर, बस्ती, बरेली से एक- एक सॉल्वर को पकड़ा है। वहीं, वाराणसी से एक अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ अलग-अलग थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सुल्तानपुर से पकड़ा गया अवध बिहारी। -संवाद
सुल्तानपुर में रविवार को हाईकोर्ट की ग्रुप सी लिपिक संवर्ग की द्वितीय पाली की परीक्षा में अमहट, केंद्रीय विद्यालय से आजमगढ़ निवासी अवध बिहारी पांडेय को पकड़ा गया। वह प्रतापगढ़ के रमेश कुमार सरोज के नाम पर परीक्षा देने आया था।
आगरा में अपने दोस्तों के स्थान पर परीक्षा देने आए मथुरा निवासी गिरधर और ताजगंज निवासी हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरधर सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर चुका है। वह मथुरा निवासी हजरत के स्थान पर परीक्षा देने आया था। बायोमेट्रिक मिलान में शक होने पर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, हेमंत यादव फिरोजाबाद निवासी आदेश कुमार के स्थान पर परीक्षा देने आया
था। बस्ती से आंबेडकरनगर के अयोध्या सिंह के नाम पर परीक्षा दे रहा फिरोजाबाद निवासी अजय यादव गिरफ्तार किया गया है। बरेली में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की कर्मचारी चयन परीक्षा देने पर बिहार निवासी सॉल्वर उत्तम कुमार को रामपुर निवासी विशांत की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है।
वाराणसी में बिहार निवासी शुभम कुमार को पकड़ा गया। उसे अभ्यर्थी ओम पांडेय ने उसे 10 हजार रुपये देकर परीक्षा में बैठने को कहा था। इसके अलावा प्रयागराज के अंजनी प्रताप की जगह परीक्षा दे रहे विनीत कश्यप और अपनी जगह सॉल्वर को बैठाने वाला प्रयागराज निवासी मनजीत पटेल को भी पकड़ा गया है।
कानपुर से सबसे ज्यादा तीन सॉल्वर पकड़े गए
कानपुर। कल्याणपुर स्थित गार्डेनिया पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली में मैनपुरी निवासी अभ्यर्थी अवनीश कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा फिरोजाबाद निवासी बलराम सिंह यादव, आईआईटी के लेक्चरर हॉल में बनाए गए परीक्षा केंद्र में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे बिहार के मंजीत कुमार को पकड़ा गया। मंजीत फिरोजाबाद के अनीश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। तीसरा सॉल्वर जूही कलां स्थित सरदार
पटेल पब्लिक स्कूल से पकड़ा गया। पकड़े गए सॉल्वर की पहचान अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है।