ललितपुर। परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजरती विद्युत लाइन अब ज्यादा दिनों तक नौनिहालों के लिए खतरा नहीं बन सकेंगी। इनको जल्द ही हटाया जाएगा। इसके लिए बेसिक शिक्षा और विद्युत विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। जल्द ही विद्युत लाइन की सिफ्टिंग का काम प्रारंभ किया जाएगा। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में लाखों बच्चे पढ़ते हैं। इनमें से तमाम स्कूलों के ऊपर से 11केवी और एलटी विद्युत लाइन गुजरी है।
जिनके टूटकर गिरने से हादसे की आशंका बनी रहती है। अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अभिभावकों को भय सताया करता है। उन्होंने शिक्षकों के साथ ग्राम प्रधानों और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को बेहद गम्भीरता से उठाया। जिस पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऐसे परिषदीय विद्यालय चिन्हित करने के निर्देश दिए, जिनके ऊपर से हाईटेशन याफिर एलटी विद्युत लाइन निकली हो।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तैयार सूची के मुतबिक जनपद में 77 परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तार गुजरे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिली सूची को जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत राजीव कालरा के पास भेजकर विद्युत लाइन सिफ्ट कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने विभागीय अधिशासी अभियंताओं को सूची भेज दी और उनसे मौके का निरीक्षण करवाकर आगणन तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे कार्य पर खर्च होने वाली धनराशि मांगी जा सके। फिलहाल 71 विद्यालयों का इस्टीमेट बनाया जा चुका है। शेष 06 विद्यालयों का आगणन तैयार होते ही जिलाधिकारी को कार्य की लागत से अवगत कराया जाएगा और धनराशि मिलने के बाद तेजी से कार्य समाप्त करेंगे।