कनिष्ठ सहायक भर्ती में 118 पद और बढ़े

 प्रदेश में विभिन्न विभागों के लिए चल रही कनिष्ठ सहायक भर्ती में 118 पद और शामिल हो गए हैं। इस तरह अब भर्ती प्रक्रिया 3284 पदों के सापेक्ष होगी। हाल ही में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसमें से 464 पद भी बढ़ाए थे।


ये भी पढ़ें - अपार id न बनाने वाले इंचार्ज/प्रधानाध्यापक का जनवरी माह का वेतन अवरुद्ध

ये भी पढ़ें - फेज- 2 डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण 2024 प्रथम फेज की प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त रिक्त सीटों पर प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने तथा आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु PNP प्रयागराज से समय सारिणी हुआ जारी



 इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को ही समाप्त हुई है जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 29 जनवरी तय की गई है। आयोग की ओर से पूर्व में विभिन्न विभागों के लिए कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस बीच राज्य कर विभाग में पद बढ़ गए। वहीं अब राजस्व परिषद में पद बढ़े हैं। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि आए हुए आवेदनों में बढ़े पद शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व निर्धारित ही रहेगी