उच्चीकृत होंगे दो परिषदीय विद्यालय, 10वीं तक होगी पढ़ाई

 

गोंडा। रुपईडीह के असिधा ग्राम पंचायत और व हलधरमऊ ब्लॉक के बटौरा लोहांगी में उच्च प्राथमिक विद्यालय के उच्चीकरण के लिए कवायद तेज हो गई। कंप्यूटर रूम और प्रयोगशाला समेत 10 कमरों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1.32 करोड़ रुपये मिले हैं। काम शुरू करने के लिए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने मिट्टी का सैंपल जांच के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद प्रस्ताव व टेंडर कराने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें - 02 से अधिक शिक्षामित्र एक विद्यालय में नहीं हो सकते..

ये भी पढ़ें - जनपद सहारनपुर से ops के लिए प्रेषित सूची में इन शिक्षक भर्ती के बैच को किया गया शामिल

ये भी पढ़ें - दिनांकः 23-01-2025 से अग्रिम आदेश तक विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु कक्षा संचालन प्रातः 10-00 बजे से सायं 03-00 बजे तक किया जायेगा

असिधा व लोहांगी में कक्षा आठ तक के बच्चों को पढ़ाई की सुविधा मिल रही है। इन विद्यालयों में अब कक्षा नौ व 10 की कक्षाएं शुरू करने के लिए शासन ने स्वीकृति दी है। समग्र शिक्षा माध्यमिक के तहत राजकीय हाईस्कूल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए यूपी सिडको को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।




विद्यालयो में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कंप्यूटर कक्ष, कक्षा-कक्ष, एक्टिविटी कक्ष, स्टॉफ रूम, प्रयोगशाला, ऑफिस समेत कुल 10 कमरों का निर्माण होगा। 1.32 करोड़ रुपये संबंधित कार्यदायी संस्था को आवंटित किए गए हैं।


डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बताया कि काम शुरू करने के लिए संबंधित संस्था को निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यूपी सिडको के अवर अभियंता अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों विद्यालयों का निर्माण शुरू करने के लिए मिट्टी जांच के लिए भेजी गई। बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के आखिरी तक काम शुरू हो सकेगा।


विद्यालय के उच्चीकरण की हो रही थी मांग

दोनों विद्यालयों के आसपास विद्यालय न होने से छात्र व छात्राओं को पढ़ाई के लिए करनैलगंज, बालपुर व चौरी के अलावा खरगूपुर, आर्यनगर व इटियाथोक जाना पड़ता था। ऐसे में लंबे समय से विद्यालय उच्चीकरण की मांग की जा रही थी। पिछले वर्ष शासन स्तर से असिधा व लोहांगी उच्च प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय हाईस्कूल बनाने के लिए जरूरी कवायद शुरू हुई थी। माना जा रहा है कि जल्द ही निर्माण के साथ ही संचालन की कवायद तेज हो गई है।