खुखुंदू। थाना क्षेत्र के नरौली खेम के रहने वाले 40 वर्षीय शिक्षक विमल दास प्रेम उर्फ अजय सोमवार की शाम को दसवें दिन मथुरा से घर लौटे हैं। जैसे ही उनके गांव आने की सूचना गांव वालों को लगी। उनके दरवाजे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिक्षक अपने बीच लोगों को पाकर फफक-फफक कर रोने लगे। पुलिस का कहना है कि शिक्षक के घर लौटने से परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरौली खेम गांव निवासी लक्ष्मी देवी के पति विमल दास प्रेम उर्फ अजय जो सलेमपुर तहसील क्षेत्र के बैदौली में शिक्षक है। वह बीते 3 जनवरी की रात करीब सात बजे अपनी बाइक लेकर सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बंजरिया गांव में अपने किसी दोस्त के घर नेवता में जाने की बात कहकर निकले थे। हालांकि वह वहां न जाकर सलेमपुर ही किसी रिश्तेदार के यहां जाकर रुक गए। दूसरे दिन वह अपने मोबाइल फोन से सुबह करीब सात बजे फोन कर पत्नी से बात भी किए थे। इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया था। बुधवार को विमल दास प्रेम उर्फ अजय का बाइक और मोबाइल फोन भागलपुर सरयू नदी किनारे मंदिर पर होने की जानकारी मईल पुलिस ने खुखुंदू थाने में दी थी। एसओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि लोकेशन ट्रेस होने के दौरान शिक्षक का लोकेशन मथुरा में मिला। शिक्षक विमल दास प्रेम मथुरा से ही घर लौटे हैं। गांव लौटने पर उनके शुभचिंतकों की भीड़ दरवाजे पर उमड़ पड़ी थी। शिक्षक का मंगलवार को बयान दर्ज किया जाएगा।