कल से विद्यालय समयावधि में परिवर्तन 10 बजे से 3 बजे तक
कार्यालय- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, महाराजगंज।
पत्रांक / SSA / 4810-14 / 2024-25 / दिनांक 17 जनवरी, 2025
प्रति,
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी
जनपद-महाराजगंज।
विषय- जाड़े के मौसम में तापमान में काफी गिरावट होने के कारण विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन करने हेतु।
जिलाधिकारी महोदय, महाराजगंज द्वारा दिए गए आदेशानुसार में छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जनपद-महाराजगंज के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक प्रातः 09:00 बजे से 03:00 बजे के स्थान पर प्रातः 10 बजे से सायं 03:00 बजे तक कराया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। इस संबंध में सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/3030 एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, जिसके लिए पूर्ण रूप से वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महाराजगंज।
(प्रदीप कुमार शर्मा)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
महाराजगंज।
प्रति/-
प्रति/लिपि- निम्नलिखित अधिकारियों की सेवा में सादर सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. जिलाधिकारी महोदय, महाराजगंज।
2. मुख्य विकास अधिकारी महोदय, महाराजगंज।
3. सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) मण्डल, गोरखपुर।
4. जिला सूचना अधिकारी महोदय, महाराजगंज के सेवा में इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि उपरोक्त आदेश की सूचना जनहित में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें।
5. समस्त दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला एवं स्वतंत्र चेतना महाराजगंज को उपरोक्त आदेश की सूचना अपने सम्मानित समाचार पत्र के माध्यम से जनहित में निःशुल्क प्रकाशित कराने।
6. कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/3030/इंफॉर्म030 को अनुपालनार्थ।