छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के एएमसी स्टेडियम में भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), लखनऊ से 10 से 22 जनवरी तक अग्निवीरों (जीडी), अग्निवीरों (तकनीकी), अग्निवीरों (कार्यालय सहायक), अग्निवीरों (ट्रेड्समैन) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी नए एडमिट कार्ड पर दर्ज तिथि व समय पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम, लखनऊ में तड़के दो बजे रिपोर्ट करेंगे।
मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि ये रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में पांचवी होगी। इसमें अप्रैल 2024 के महीने में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 10 हजार शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं जिन्होंने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण की है और वे औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं।
रैली कार्यक्रम प्रमुख जिले
● 10 जनवरी कानपुर, घाटमपुर, नरवल और बिल्हौर
● 13 जनवरी लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बीकेटी, लखनऊ, मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील व उन्नाव जिले में सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर, बांगरमऊ
● 16 जनवरी बाराबंकी जिले में तहसील ़फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज, सिरसौली, गौसपुर, रामसनेहीघाट और अन्य।
प्रवेश पत्र पंजीकृत ईमेल पर भेज दिए गए
जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी जो एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम लखनऊ में रैली में हिस्सा लेंगे, उन्हें रैली अधिसूचना के अनुसार दौड़ और अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और ऐसे सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर लाने हैं।
● अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें। किसी अनुचित साधन का सहारा न लें।