UP के इस जिले में कल बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल,जानिए वजह

 

यूपी के प्रयागराज जिले में कल 13 दिसंबर को 8वीं तक सभी माध्यम के सभी स्कूूल बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी ने यह आदेश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 दिसंबर को आठवीं तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के जारी आदेश में कहा गया है


कि प्रधानमंत्री के दौरे और रूट डायवर्जन के दृष्टिगत आठवीं तक सभी माध्यम के सभी स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन गतिविधियां जारी रहेंगी। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों से कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुम्भ की शुरुआत के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रयागराज में सुबह 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक रहेंगे।