SMC Meeting December 2024 : विद्यालय प्रबंध समिति बैठक दिसंबर 2024 का कार्यवृत्त , देखें
आज दिनांक 04.12.2024 को प्राथमिक/उच्च प्राथमिक / कंपोजिट विद्यालय… के प्रांगण में पूर्व सूचना के आधार पर विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित हुए। विद्यालय के सर्वांगीण विकास व छात्रों में शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन, नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास हेतु कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
1- NAS/NAT पर चर्चा विद्यालयों में गतिमान NAS/NAT (नेशनल अचीवमेंट सर्वे व निपुण एसेसमेंट टेस्ट) के सफल आयोजन हेतु चर्चा की गई।
2-ठंड से बचाव व सुरक्षा प्रदेश में पढ़ रही ठंड को देखते ठंड से बचाव के आवश्यक उपाय किए जाने पर चर्चा हुई। छात्रों को डीबीटी से प्राप्त धनराशि से स्वेटर व जूता मोजा खरीदने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किए जाने पर विचार किया गया।
3- नियमित उपस्थिति – विद्यालय में छात्रों के शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु 80% से ऊपर छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा हुई।
4- कंपोजिट ग्रांट उपभोग- विद्यालय प्रबंध समिति खाते में प्राप्त कंपोजिट ग्रांट धनराशि पर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए उसके उपभोग पर चर्चा की गई।
5- pfms पोर्टल पर प्रेषित धनराशि का उपभोग pfms पोर्टल पर अन्य मदों जैसे माता उन्मुखीकरण, स्पोर्ट ग्रांट, बाल मेला, टीएलएम आदि धनराशि व्यय करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
6- ऑपरेशन कायाकल्प ऑपरेशन कायाकल्प से अवशेष कार्यों पर कार्य योजना बनाते हुए कार्य करने हेतु निर्णय लिया गया।
7- निपुण लक्ष्य- आगामी दिसंबर व फरवरी माह में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा छात्रों के निपुण एसेसमेंट हेतु तैयारी करने एवं छात्रों को निपुण बनाने हेतु विभिन्न प्रयासों पर विचार किया गया।
8- माता उन्मुखीकरण को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंदों में माता उन्मुखीकरण बैठक के आयोजन हेतु चर्चा की गई।
9- मध्याह्न भोजन योजना पर चर्चा विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना की गुणवत्ता व मां समूह के सदस्यों द्वारा भोजन चखने व नियमित अनुश्रवण पर बल दिया गया।
10- अन्य बिंदुओं पर चर्चा- इसके अतिरिक्त अभिभावक शिक्षक बैठक, माता उन्मुखीकरण बैठक, छात्रों में अनुशासन, इको क्लब का गठन, छात्रों के नैतिक व सामाजिक मूल्यों के विकास आदि पर चर्चा की गई।