Primary ka master: कुर्सी पर सो रहे प्रधानाध्यापक का वीडियो वायरल

 

Primary ka master news


 मैनपुरी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बरनाहल विकास खंड मासरपुर प्राथमिक विद्यालय का बताया गया है। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश चंद्र विद्यालय में सोते हुए देखे जा रहे हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को गांव के पीछे बहने वाली सेंगर नदी पर भेज कर मछली पकड़वाई गई हैं। एक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें कुछ मछलियां रखी हुई है। क्षेत्र के समाजसेवी अजीत कुमार का कहना है कि विद्यालय में शिक्षक सो रहे हैं, बच्चों से मछलियां पकड़वाई जा रही है जो बहुत ही गलत बात है।




षड्यंत्र के तहत कुछ लोग मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मध्यावकाश के दौरान बैठा था तभी किसी ने ये फोटो खींच लिया। मछलियां पकड़वाने आदि की बातें पूरी तरह से झूठी हैंं।

दिनेश चंद्र प्रधानाध्यापक


वीडियो के संबंध में जानकारी मिली है। वीडियो अभी नहीं मिले हैं। जांच की जाएगी। आरोपों में सत्यता मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।


जमील अहमद, खंड शिक्षाधिकारी बरनाहल