साढ़ के बेहटा बुजुर्ग स्थित परिषदीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के लड़ाई के चलते स्कूल अखाड़ा बन गया था। यहां पर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, खबर को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बीएसए ने प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले के जांच के आदेश दिए है।
स्कूल में शिक्षिकाओं के विवाद में बीएसए ने की कार्रवाई आरोपी शिक्षिका निलंबित
भीतरगांव ब्लॉक के बेहटा बुजुर्ग गांव किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं के बीच काफी दिन से विवाद चल रहा था। बीते एक सप्ताह पहले परिषदीय विद्यालय की एक शिक्षिका की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्जकर घटना कि जांच पड़ताल शुरू की थी। इसके बाद से विद्यालय में पढ़ाई बाधित हो रही थी, जिससे बच्चों के भविष्य का नुकसान हो रहा था। दैनिक भास्कर ने "घाटमपुर में स्कूल बना अखाड़ा: टीचर ने प्रिंसिपल पर लगाया बैड टच का आरोप, परिषदीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित" शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो कानपुर बीएसए सुरजीत कुमार सिंह ने खबर पर संज्ञान लेकर प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाई गई शिक्षिका आरती शुक्ला को निलंबित कर दिए है, इसके साथ ही उन्होंने बेहटा बुजुर्ग परिषदीय विद्यालय से हटाकर बीआरसी में संबद्ध कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है। जांच में दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
थाना प्रभारी बोले - पेशबंदी में दी गई थी तहरीर जांच में कुछ नहीं मिला
साढ़ थाना केपी सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षिका पर उनके परिषदीय विद्यालय की एक शिक्षिका ने एक सप्ताह पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस बात की जानकारी शिक्षिका को हुई तो पेशबंदी में आरोपी शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर बैड टच करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। फिलहाल जांच में ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए है। पेशबंदी में तहरीर दी गई थी।