08 December 2024

PRIMARY KA MASTER : शिक्षिका से अभद्रता पर प्रधानाध्यापक निलंबित, पढें क्या था यह केस

 

रायबरेली/महराजगंज। परिषदीय विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से अभद्रता की। शिक्षिका की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने जांच की। रिपोर्ट मिलने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रोहनिया के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया। प्रकरण की पड़ताल के लिए डीह व सतांव के बीईओ तरुण कुमार एवं शीतल को संयुक्त जांच अधिकारी नामित किया गया है।



मामला महराजगंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर कुशमहुरा का है। विद्यालय की एक महिला शिक्षिका ने आईजीआरएस के जरिए प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिकायत की, जिसकी जांच करने के लिए महराजगंज के खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन तीन दिसंबर को विद्यालय पहुंच गए। बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर थे और दोनों सहायक अध्यापक उपस्थित मिले। शिकायत करने वाली शिक्षिका ने अभद्रता व उत्पीड़न किए जाने की जानकारी दी।



बीईओ ने अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी। बीएसए ने बताया कि बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाध्यापक अमर पाल को निलंबित कर दिया गया है। दो बीईओ को संयुक्त जांच अधिकारी नामित कर दिया है।