कटेरा। कहने को तो बाल शिक्षा अधिकार कानून लागू है, लेकिन धरातल पर इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामला ब्लॉक बंगरा के कटेरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कन्या का है। जहां बच्चों काे पढ़ाने के बजाय अध्यापक बच्चों से स्कूली कार्य करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया।
बुधवार काे किले के पास बने प्राथमिक विद्यालय कन्या कटेरा के बच्चों को पढ़ाई कराने की वजह वह मास्टर साहब की अनाज की बोरियां उठाकर ले जा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि मास्टर साहब अपने घर ये मिड-डे मील की बोरियां ले जा रहे हैं। जबकि पढ़ाई तो कभी-कभार ही करवाते हैं।
ये भी पढ़ें - आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के भविष्य निधि में 21.46 लाख का घोटाला
ये भी पढ़ें - 37 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी निपुण परीक्षा, कई स्कूलों में कम रही छात्र उपस्थिति
ये भी पढ़ें - छात्रवृत्ति के लाभ से एक भी पात्र विद्यार्थी न छूटें : सीडीओ
बुधवार को प्राथमिक विद्यालय कन्या कटेरा के बच्चे दोपहर दो से तीन बजे के बीच अनाज की बोरी ले जाते हुए दिख रहे हैं। ये बोरियां मास्टर साहब गाड़ी में रखवा रहे थे। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई तो बर्बाद हो ही रही है। साथ ही मिड-डे मील का सामान स्कूल से कहीं और ले जाया जा रहा है, यह जांच का विषय है। वहीं, हैरानी कि बात तो यह है कि अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं है। बीएसए विपुल शिव सागर ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है, यदि विद्यार्थियों से ऐसा कार्य कराया जा रहा है तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।