Primary ka master: एसपी से की लापता शिक्षक की तलाश में तेजी लाने की मांग

 

सादाबाद के गांव कुरसंडा निवासी एक शिक्षक तीन दिन से लापता हैं, लेकिन पुलिस अभी तक उनका पता नहीं लगा सकी है। बृहस्पतिवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिक्षक की तलाश में तेजी लाने की मांग की।




संविलियन विद्यालय ध्यान अनगदा में तैनात सहायक अध्यापक रवि कुमार के लापता होने की रिपोर्ट सादाबाद कोतवाली में दर्ज है। पिता रनवीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि रवि नौ दिसंबर को शाम छह बजे घर से सादाबाद जाने की कहकर गए थे। रात के समय वापस न आने पर फोन किया तो बताया कि वह सादाबाद में हैं, लेकिन इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया और अभी तक उनका कोई सुराग नहीं है।







बृहस्पतिवार को शिक्षकों ने एसपी दफ्तर में एएसपी अशोक कुमार से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। एएसपी ने सादाबाद कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर जल्द ही शिक्षक का पता लगाए जाने के निर्देश दिए। एसपी से मिलने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से रविकांत मिश्र, डाॅ. संध्या अग्रवाल, डाॅ. संजय गौतम, प्राथमिक शिक्षक संघ से अरुण शर्मा, प्रभाकर शर्मा, चौधरी गिरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, अश्विनी कुमार, यूटा से डाॅ. प्रदीप पुढीर, हरी सिंह आदि थे।