हमीरपुर जनपद के सरीला ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जरिया की हॉस्टल वार्डन कुमकुम गोयल ने गुरुवार को जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अमंत सिंह की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व डीसी ने उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया था। जब डीसी निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंचे तो उस समय वार्डन के पति भी मौके पर मौजूद थे जिन्हे देखकर डीसी ने आपा खो दिया और वार्डन को काफी भला- बुरा कहा और कार्यवाही करने और नौकरी छीनने की धमकी दी।
इस घटना के बाद वार्डन ने फोन पर डीसी से बात करने की कोशिश की तो फोन पर भी डीसी ने महिला से बदतमीजी से बात की और धमकी दी। डीसी के इस व्यवहार से परेशान होकर वार्डन ने गुरुवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन तभी विद्यालय की छात्राओं को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने मिलकर वार्डन कुमकुम गोयल को फंदे से उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस को वार्डन ने बताया कि उस दिन उनके पति उन्हें दवाइयां देने आए थे क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं थी उसी समय निरीक्षण के लिए वार्डन आ धमके और उन्होंने इसी का बहाना लेकर महिला को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
महिला ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। घटना का वीडियो भी वायरल है