Primary ka master: शिक्षिका से कोचिंग में दुष्कर्म का प्रयास, तीन पर केस

 

गोंडा। एलबीएस चौराहा स्थित कौटिल्य अकादमी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कार्यवाहक अधिकारी व शिक्षक समेत तीन के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज किया गया है। परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका का आरोप है कि उन्हें शिक्षण सामग्री देने के बहाने रोककर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू की है।





आगरा जिले की रहने वाली पीड़िता झंझरी ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि बीईओ प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने एलबीएस चौराहा स्थित कौटिल्य अकादमी कोचिंग इंस्टीट्यूट जॉइन किया। गत नौ जनवरी 2023 को कोचिंग में समाजशास्त्र पढ़ाने वाले विजय वर्मा ने शिक्षण सामग्री देने के बहाने रोक लिया। इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि विजय वर्मा के इस कृत्य में कोचिंग में सह कार्यवाहक सत्यवान सिंह और शिक्षक आशीष ने भी सहयोग किया। पीड़िता के मुताबिक एसपी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत पर भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई। इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।