Primary ka master: पैसा तीन गुना करने के चक्कर में शिक्षक ठगी का शिकार

 

बदलापुर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कम समय में तीन गुना पैसा करने के चक्कर में लगभग एक करोड़ रुपये गवां बैठे हैं। पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है।




कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक देवेश मिश्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 2018 में महराजगंज के गड़ेरिहा निवासी शिक्षक हेमंत कुमार गुप्त से उनकी मुलाकात हुई। जो जल्द ही मित्रता में बदल गई। हेमंत ने कहा कि एसबीजी ग्लोबल नाम की एक ट्रेडिंग कम्पनी है। जिसमें उन्होंने पहले से काफी रुपया इनवेस्ट किया है। यदि वह भी रुपये इनवेस्ट करें तो 600 दिन में रुपया तीन गुना हो जाएगा। यदि कंपनी नहीं देगी तो वह इनवेस्ट किया गया रुपया वापस कर देंगे। कुछ दिन बाद हेमंत ने अभिजीत सिंह निवासी नेवादा, उमाशंकर यादव निवासी ब्योहरा, थाना कप्तानगंज, मनोज यादव निवासी सुराई सठियांव, राकेश कुमार यादव खालिसपुर सभी जनपद आजमगढ़ से मिलवाकर ग्लोबल ट्रेडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनकी बातों में आकर देवेश ने एसबीजी ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी में क्रिप्टो करेंसी लेन-देन के लिए हेमंत गुप्त के खाते में फोन पे से 22 दिसम्बर 2022 से छह अगस्त 23 के मध्य 4,32,360 रुपये तथा अभिषेक सिंह के खाते में 61,560 रुपये आनलाइन भुगतान कर दिया।



साथ ही अपने मित्र प्रभाश रंजन दूबे निवासी विवेक नगर, कोइरीपुर थाना चांदा सुल्तानपुर से भी 70,312 रुपये हेमंत के खाते में ट्रांसफर कराए। इतना ही नहीं बरौली निवासी शिक्षक अनिल यादव, चारों महराजगंज निवासी मिथिलेश कुमार, रमनीपुर, खुटहन निवासी उमेश चंद्र मिश्र, सरायत्रिलोकी बदलापुर निवासी प्रशांत सिंह ने भी 9 लाख रुपये इनवेस्ट किए। बताया कि उक्त ट्रेडिंग कंपनी में ईष्ट मित्रों से लगभग एक करोड़ रुपये इनवेस्ट कराया। अब बार-बार मांगने के बाद भी हेमंत रकम वापस नहीं कर रहा है।



बदलापुर कोतवाली प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि तहरीर पर हेमन्त गुप्ता, अभिजीत सिंह, उमाशंकर यादव, मनोज यादव, राकेश यादव, अभिषेक, अनिल यादव व कम्पनी की सीईओ सुषमा सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।