Primary ka master: खांसी आने पर शिक्षामित्र ने बेरहमी से छात्र को पीटा, क्लास में हुआ बेहोश

 

बदायूं के सहसवान कोतवाली क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के दौरान छात्र को खांसी आने से नाराज शिक्षामित्र ने उसे बेरहमी से पीट दिया। इससे छात्र बेहोश हो गया। परिजनों के पहुंचने से पहले शिक्षामित्र विद्यालय से भाग गया। छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने शिक्षामित्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। 



ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित परीक्षाओं हेतु लम्बित देनदारियों के भुगतान के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भविष्य निर्वाह निधि के लेखाशीर्ष-8338 में जमा धनराशि से लेखाशीर्ष-8009 में स्थानान्तरण सम्वन्धी सूचना विषयक ।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजावली निवासी वीरेंद्र सिंह का बेटा विशाल गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता है। आरोप है कि 27 नवंबर को पढ़ाई के दौरान विशाल को खांसी होने लगी। खांसी होने से कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षामित्र नाराज हो गए और छात्र विशाल की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे विशाल बेहोश हो गया। छात्र को बेहोश देख शिक्षामित्र स्कूल से भाग गया। 



जानकारी होने पर छात्र के परिजन विद्यालय पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद छात्र को सहसवान के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को छात्र के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।