Primary ka master: प्रशिक्षण से गायब मिले 75 में से 56 नोडल शिक्षक

 

छिबरामऊ। डायट सभागार में समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के शारीरिक प्रशिक्षण के लिए नोडल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अंतिम दिन शुक्रवार को निरीक्षण के लिए प्रशिक्षण में पहुंचे डीआईओएस एवं प्रभारी डायट प्राचार्य को 75 में से 56 शिक्षक गायब मिले। बीईओ समेत अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा है।








परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की हकीकत देखने निकले डीआईओएस एवं प्रभारी डायट प्राचार्य डाॅ. पूरन सिंह को उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर में शिक्षिका प्रतिभा यादव गायब मिली। गायब शिक्षिका के डायट में चल रहे प्रशिक्षण में होने की जानकारी पर वह नोडल शिक्षकों के दिव्यांग बच्चों के शारीरिक प्रशिक्षण में पहुंच गए। वहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गए। विकास खंड के 75 नोडल शिक्षकों में से केवल 19 गायब मिले। इनमें से गिरधरपुर परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका प्रतिभा यादव भी नदारद थी। इस पर प्रभारी डायट प्राचार्य ने बीईओ आनंद द्विवेदी को फोन मिलाकर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि बीईओ समेत अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा गया हैं।



दिव्यांगता की स्थिति को एप पर अपलोड करेंगे नोडल शिक्षक




बीईओ आनंद द्विवेदी ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में आईटी विशेष शिक्षक श्वेता श्रीवास्तव व प्रबल पांडेय ने नोडल शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों की समर्थ एप पर उपस्थित लगाने के तरीके बताए। साथ ही छात्रों की दिव्यांगताओं के प्रकार को एप पर अपलोड करने के साथ ही इनके शिक्षण पर नजर रखेंगे।