PRIMARY KA MASTER: आकलन न करने पर 63 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

 

सीतापुर। जिले के 63 विद्यालयों के नौनिहालों का दिसंबर माह में एक बार भी आकलन नहीं किया गया। समीक्षा में मालूम होने पर बीएसए ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया है। साथ ही तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया है। परिषदीय विद्यालय के नौनिहालों का प्रतिमाह आकलन होता है। 




प्रधानाध्यापक निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से नौनिहालों का आकलन करते हैं, लेकिन दिसंबर माह में बिसवां, एलिया, गोंदलामऊ, हरगांव, खैराबाद, मछरेहटा, महोली, मिश्रिख, बिसवां नगर क्षेत्र, नगर क्षेत्र खैराबाद, नगर क्षेत्र सीतापुर, नगर क्षेत्र मिश्रिख, परसेंडी व पिसावां विकासखंड के 63 विद्यालयों में आकलन नहीं किया गया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को समीक्षा में पोर्टल पर शून्य आकलन प्रदर्शित हुआ। इस पर उन्होंने इन सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब मांगा है।साथ ही चेतावनी दी है कि यदि सही कारण नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।