*प्रश्न आपके उत्तर हम सभी के*
साभार सोशल मीडिया🙏🙏🙏
प्रश्न- *किसी अध्यापक को अचानक हेल्थ प्रॉब्लम हुई तो उन्होंने 6.12.2023 का एक दिन का चिकित्सा अवकाश अप्लाई किया जो बीईओ द्वारा उसी दिन स्वीकृत भी हो गया।*
जांच करवाने पर उनकी एक नस ब्लॉक बताई गई, और उनको *अगले 20 दिन के लिए मेडिकल लेना है, 7.12.23 से 26.12.23 तक*
समस्या: *7 दिसंबर से 26 दिसंबर तक के मेडिकल लीव के लिए क्या 6 दिसंबर वाले लीव को ही एक्सटेंशन करना होगा ?*
*यदि हां* तो क्या बिना अटैचमेंट के अप्लाई होगा, क्योंकि एक्सटेंशन अप्लाई करते समय choose file का ऑप्शन ही नही आ रहा।
या *नए ML के लिए अप्लाई करना होगा?*, _यदि हां_ तो उससे पहले 6 दिसंबर वाले ML की ज्वाइनिंग कैसे होगी ? क्योंकि वह स्कूल तो आ नही सकते।
*सम्यक उत्तर*
*Reference no डाल कर एक्सटेंशन apply कर दीजिए। कोई डॉक्यूमेंटस नही लगेगा। लेकिन आप एक बार ही एक्सटेंशन कर सकते हैं ,दोबारा बिना ज्वॉइन किए आप आगे छुट्टी नही ले पाएंगे।*
_अगर समस्या ज्यादा है तो और अधिक दिन का एक्सटेंशन भेजिए। यदि आप 27 दिसंबर को ज्वॉइन करें तो leave early joining कर सकते हैं।_
✍️निर्भय सिंह,लखनऊ