समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत "परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में अधिगम अक्षमता (Learning Disability) निराकरण के लिए शिक्षकों" हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में।
महोदय,
समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत "परिषदीय एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों में अधिगम अक्षमता (Learning Disability) निराकरण के लिए" स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) हेतु ऑनलाइन प्रशिक्षण 23.12.2024 से 24.12.2024 एवं 26.12.2024 से 27.12.2024 की तिथियों में (04 दिवसीय, प्रति दिन 02 सत्र, प्रथम सत्र 11:00 से 11:45 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 12:30 से 01:15 बजे तक) आयोजित है।
उक्त्त के क्रम में आप से अनुरोध है कि अपने जनपद में कार्यरत स्टेट रिसोर्स ग्रुप (SRG) को ऑनलाइन प्रशिक्षण में ससमय प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।