*EL स्पेशल*
✍️निर्भय सिंह,लखनऊ
&
अरुण कुमार मिश्र,प्रतापगढ़
*प्रश्न-बेसिक में EL कौन स्वीकृत करता है?*
उत्तर- BSA
*प्रश्न-EL तभी ली जा सकती है जब CL न बची हो ,क्या ऐसा कोई आदेश है??*
*उत्तर- ऐसा कोई आदेश नही है👆 ,*
केवल कपोल कल्पित कथाएं हैं कि जब तक CL बची है आप EL नही ले सकते।
*EL स्वेच्छा से आप कभी भी ले सकते हैं लेकिन इसका उपभोग तभी आप करेंगे जब यह स्वीकृत हो।*
*प्रश्न-4 से कम EL नही मिलती... इसका भी कोई नियम है क्या???*
उत्तर-EL लेने में दिनों की कोई बाध्यता नही है। चाहे 1 दिन की EL लें या 10 दिनों की।
*प्रश्न- EL हमें खर्च करते रहना चाहिए या नहीं???*
*उत्तर- प्रायः बेसिक में देखा गया है कि वर्ष में 30 EL की व्यवस्था न होने से शिक्षक साथी अपनी या अपने बच्चों की शादी मेडिकल लीव लेकर करते हैं जो कि नियमानुसार गलत है। अतः ऐसी कोई स्थिति भविष्य में न आये इसके लिए EL को यथासम्भव बचाकर रखना चाहिए।*
आपका दिन मंगलमय हो🙏
आपका साथी
👉निर्भय सिंह,लखनऊ
👉अरुण कुमार मिश्र, प्रतापगढ़