शिक्षकों को ले जा रही वैन बस से टकराई,BSA ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

 

Primary ka master news


 अचलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसा उन्नाव-लालगंज मार्ग पर बेथर गांव के पास हुआ, जब शिक्षकों को लेकर जा रही एक वैन हाईवे पर अवैध रूप से खड़ी एक बस से टकरा गई। इस भीषण टक्कर के कारण वैन में सवार पांच लोग घायल हो गए, जिनमें वैन चालक और चार शिक्षक शामिल हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अवैध पार्किंग के मुद्दे को तूल दिया है।








घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षकों को वैन से बाहर निकाला। घायलों में वैन चालक और चार शिक्षक थे, जिनमें से तीन को गंभीर चोटें आईं। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलते ही उन्नाव के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) संगीता सिंह भी अस्पताल पहुंचीं और घायलों का हालचाल लिया।





उनका हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने अस्पताल प्रशासन से उनकी त्वरित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की। पुलिस की जांच के अनुसार वैन में पांच लोग सवार थे, जो शिक्षकों का समूह था और किसी शैक्षिक कार्य के लिए यात्रा कर रहे थे। दुर्घटना उस समय हुई जब वैन तेज गति से चल रही थी और अचानक अवैध रूप से खड़ी एक बस से टकरा गई।





बीएसए ने मदद का दिया आश्वासन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बिना किसी चेतावनी के हाईवे पर खड़ी थी, जिसके कारण वैन चालक के पास कोई समय नहीं था और वह बस से टकरा गया। हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया और शिक्षा विभाग की तरफ से घायल शिक्षकों की मदद का आश्वासन दिया।