प्राथमिक में खुशनुमा तो माध्यमिक वर्ग में रविशंकर रहे अव्वल

 

कटरा (श्रावस्ती)। राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की ओर से डायट इकौना में आयोजित दो दिवसीय नवाचार मेले का शनिवार को समापन हुआ।




डायट में आयोजित नवाचार मेले में माध्यमिक, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व डायट के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्राथमिक शिक्षक वर्ग में खुशनुमा सिद्दीकी प्रथम, अफशान फातिमा द्वितीय व अंशुका खोसला को तृतीय स्थान मिला। उच्च प्राथमिक में दीपक केसरवानी प्रथम, विवेक द्वितीय व प्रवीण कुमार, शगुफ्ता सेहवाज संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे