लखनऊ। प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में बहाली व वेतन जारी करने के लिए तदर्थ शिक्षकों का बृहस्पतिवार को भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना जारी रहा। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रांतीय संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि न्यायालय ने वर्ष 2000 के बाद तैनात तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है।
इसके बावजूद अभी भी शिक्षकों का वेतन नहीं जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर से अनवरत धरना व याचना कार्यक्रम निदेशालय पर चल रहा है।
आज तक कोई भी अधिकारी शिक्षकों की सुधि लेने नहीं आया। मुख्यमंत्री स्वयं इस मामले को गंभीरता को देखते हुए वेतन भुगतान और सेवा सुरक्षा का आदेश दें।
धरने में समिति के प्रदेशीय महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी, प्रवीण द्विवेद्वी, राजीव सिंह, अंजनी बाजपेई, योगेन्द्र पांडेय, किरण द्विवेदी आदि उपस्थित थे। ब्यूरो