शिक्षक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप, बदनामी के डरी महिला ने खाया विषाक्त

 

बहराइच । रानीपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने आरोप लगाया कि बीते 18 दिसंबर की सुबह बेटी के स्कूल जाने के बाद एक शिक्षक जबरन उनके घर में घुस गया। उसने उनकी पत्नी से अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। पत्नी के विरोध करने और चिल्लाने पर वह भाग गया। इसके बाद पत्नी ने बदनामी के डर से विषाक्त पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।








एक गांव निवासी युवक ने रानीपुर थाना में तहरीर देकर बताया कि 17 दिसंबर को वे अपने रिश्तेदार के घर गए थे। घर में पत्नी और बेटी अकेली थी। अगले दिन सुबह जब बेटी स्कूल चली गई तो इसी दौरान शिक्षक घर पहुंचा। पत्नी ने घर पर किसी के मौजूद न होने क बात कही लेकिन वह जबरन घर में घुस गया। पत्नी से अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। पत्नी के शोर मचाने पर वह धमकी देकर भाग गया। युवक ने बताया कि फोन पर पत्नी ने बदनामी होने की बात कही और विषाक्त पदार्थ खा लिया। वे तुरंत घर पहुंचे और पत्नी को अस्पताल ले गए। रानीपुर थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जारी है।