साइबर अपराधी नए-नए तरीके अपनाकर ठगी करने में जुटे हैं। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर सर्वे के नाम पर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में प्रयागराज के तीन प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को फोन कॉल आ चुके हैं। हालांकि शिक्षकों की सूझबूझ से साइबर अपराधी अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो सके।
साइबर सेल के एक्सपर्ट जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हाल ही में फिरोजाबाद में 12 शिक्षकों के मोबाइल फोन को एपीके फाइल के जरिए हैक करने का मामला सामने आया है। वहीं प्रयागराज में अब तक तीन शिक्षकों के पास फोन कॉल आ चुकी है। साइबर अपराधी 1076 नंबर का उपयोग कर शिक्षकों से संपर्क कर रहे हैं। यह नंबर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का है, जिससे शिक्षक आसानी से भरोसा कर लेते हैं। फीडबैक के नाम पर जानकारी मांगी जा रही है। निर्धन परिवार का सर्वे करने के नाम पर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा जा रहा
है। इसमें आधार कार्ड और अन्य निजी जानकारी अपलोड करने की मांग की जाती है। फर्जी एप डाउनलोड करने के बाद फोन हैक हो रहा है।
ये भी पढ़ें - अब दूसरे जिलों में भी होंगे असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के केंद्र
ये भी पढ़ें - यूपीपीएससी में विभागीय परीक्षाएं 15 फरवरी से
ये भी पढ़ें - विज्ञान व प्रौद्योगिकी संस्थानों से सीखेंगे नवाचार
प्रधानाध्यापकों ने रिकॉर्ड किया साझा
साइबर अपराधियों की ओर से कौंधियारा ब्लॉक के ढोढिया स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र सिंह, कोरांव ब्लॉक के जोरवट स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय मिश्रा और भरिया के प्रधानाध्यापक संजय कुमार को फोन किया गया। उन्हें व्हाट्सएप पर एपीके फाइल भेजकर डाउनलोड करने की सलाह दी गई। हालांकि तीनों प्रधानाध्यापकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डाउनलोड करने से साफ मना कर दिया। साथ ही कॉल रिकॉर्ड कर शिक्षकों के ग्रुप में सचेत रहने के लिए साझा किया गया है।
जागरूकता अभियान से मिली मदद
साइबर पुलिस के जयप्रकाश सिंह ने बताया कि डायट प्रयागराज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लगभग एक हजार शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी गई थी। उन्होंने शिक्षकों से इस तरह के फोन पर भरोसा नहीं करने और किसी भी तरह की एप डाउनलोड पर जानकारी साझा नहीं करने की सलाह दी है।