उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक नीतियों के विरोध में बुधवार को पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर धरना देगा। संगठन के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में धरने के बाद शिक्षा निदेशक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा।
संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र एवं महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि प्रमुख मांगों में शिक्षकों की सेवा सुरक्षा सम्बन्धी धारा 21, शिक्षकों की पदोन्नति सम्बन्धी धारा 12 समेत अन्य हैं।
ये भी पढ़ें - शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में विद्यालयों में "वीर बाल दिवस" के आयोजन के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - निपुण भारत मिशन के तहत डीएलएड प्रशिक्षु परखेंगे विद्यार्थियों की क्षमता