परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी,दो पालियों में होगी परीक्षा

 


प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। 23 से 28 दिसंबर तक कक्षा एक से आठ तक की लिखित व मौखिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। समय सारिणी जारी होने के बाद 2372 परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।



बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी निर्देश के अनुसार कक्षा एक की परीक्षा सिर्फ मौखिक होगी। प्रश्नपत्र का निर्माण डायट से तैयार कराया जाएगा। डायट से प्रश्नपत्र बीआरसी केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।


खंड शिक्षा अधिकारी सभी विद्यालयों को एक-एक सेट में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएंगे।




प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों की संख्या के आधार प्रश्नपत्र की फोटोकापी कराएंगे। फोटो कापी के लिए खर्च कंपोजिट निधि की धनराशि से किया जाएगा।


परीक्षा कराने के साथ उत्तरपुस्तिकाओं की जांच भी किया जाएगा। 30 दिसंबर तक विद्यार्थियों को अंकपत्र

उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया गया है। परीक्षा में करीब 2.48 लाख विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। प्रश्नपत्र तैयार कराए जा रहे हैं। प्रधानाध्यापकों को परीक्षा तैयारी का आदेश दिया गया है।




दो पालियों में होगी परीक्षा

23 दिसंबर को प्रथम और द्वितीय पाली में कक्षा एक से पांच तक के सभी विषयों की मौखिक परीक्षाएं होंगी। वहीं कक्षा छह, सात व आठ के लिए प्रथम पाली में बेसिक क्राफ्ट, कला, कृषि, गृह शिल्प व दूसरी पाली में खेल और शारीरिक शिक्षा व स्काउट की परीक्षा होगी। 24 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा दो व तीन की गणित, कक्षा चार व पांच की हिंदी व कक्षा छह, सात व आठ की संस्कृत व उर्दू विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा तीन, चार व पांच की संस्कृत व उर्दू और कक्षा छह, सात और आठ के लिए सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। 26 दिसंबर को पहली पाली में कक्षा तीन के लिए हिंदी, कक्षा चार व पांच के लिए सामाजिक विषय और कक्षा सात, आठ की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कक्षा दो, तीन, चार व पांच की अंग्रेजी और छह, सात व आठ की गणित विषय की परीक्षा होगी।