लखनऊ, । उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों और छात्रों को सम्मानित किया गया। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए समारोह में 75 प्रधानाध्यापकों एवं 76 खण्ड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ), विभिन्न पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन वाले पांच ब्लॉकों के बीईओ एवं पांच जनपदों के बीएसए को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें - वर्ष-2025 में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों की सूची।
संदीप सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में सकारात्मक बदलाव आया है। विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संचालित ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन, स्मार्ट क्लास व आईसीटीडी बीटी कार्यक्रम एवं मानव सम्पदा पोर्टल बड़ा बदलाव हुआ। उन्होंने कहा कि अभी हमें और भी आगे जाना है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमके शन्मुगा सुन्दरम ने इस मौके पर राय रखी। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विकसित किये गये कोर्ट केस मॉनिटरिंग पोर्टल एवं समग्र शिक्षा की नयी वेबसाइट का लोकार्पण इस मौके पर हुआ। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के संकेतकों पर आधारित डिजिटल होलिस्टक रिपोर्ट कार्ड के शुभारम्भ के साथ एससीईआरटी द्वारा पुस्तकों का विमोचन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग कर चुकी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की 30 बालिकाओं समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया.